इटावा में शादी के दूसरे दिन 40 लाख के जेवरात चोरी मामले में दूल्हा अरेस्ट

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके के पंजाबी कालोनी में जनता इंटर कॉलेज के टीचर के घर से 40 लाख रुपए के बेशकीमती जेवरात चुराने के मामले में शादी के मात्र दो दिन बाद ही दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस लाइन में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोतवाली इलाके के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले जनता इंटर कॉलेज के टीचर लाल बिहारी तिवारी के घर से 40 लाख रुपए के बेशकीमती जेवरात चुराने के मामला सामने आया था। चोरी के इस खुलासे को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे सर्च किए गए है।

उन्होंने बताया कि इंटर कॉलेज के टीचर के पारिवारिक सदस्यों से फेसबुक के जरिए औरैया में रहने वाले सत्यम ने दोस्ती की और इसके बाद परिजनों का ब्रेनवॉश कर दिया है। तीन दिसंबर को सत्यम लाल बिहारी के घर मुंह ढक करके आया और 1 मिनट 9 सेकंड बाद ही घर से बैग लेकर के निकल गया, युवक के घर के भीतर आने और जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

टीचर लाल बिहारी की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर के गहन जांच शुरू की तो सत्यम की पहचान चोरी की घटना में की गई।

पुलिस ने सत्यम की तलाश शुरू की तो पता चला कि तीन दिसंबर को सत्यम की शादी औरैया जिले के दिबियापुर में थी पुलिस शादी वाले स्थल पहुंची और परिजनों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद शादी संपन्न हुई है और जिसके बाद पुलिस ने सत्यम को अपनी ग्राफ्ट में लेकर के पूछताछ की तो सत्यम ने पूरी कहानी खुला करके बताई।

दूल्हे के कब्जे से 270 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद कर ली गई है जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए के आसपास बताई गई है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है मात्र एक मिनट 9 सेकंड में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

चोरी की इस घटना में जनता इंटर कॉलेज के टीचर लाल बिहारी तिवारी के पारिवारिक सदस्यों के संलिप्त होने की आशंका भी जताई जा रही है जिनकी पुलिस गहन जांच कर रही है।

औरैया जिले के रहने वाले सत्यम ने अपनी शादी के दो दिन पहले जेवरात चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है,5 दिसंबर को सत्यम की शादी थी, शादी के बाद सत्यम से पूछताछ की गई है जिसके बाद उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है और उसके कब्जे से 40 लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सत्यम ने अपनी शादी के 2 दिन पहले इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया कि उसके ऊपर कोई शक ना जाए और वह घटना को लेकर के बच जाए लेकिन ऑपरेशन त्रिनेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में सत्यम अटैची ले जाते हुए कैद हो गया है जिसके बाद उससे पूछताछ में चोरी की इस घटना का खुलासा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों से इस बात की अपील की है कि अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठा के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं ताकि किसी भी वारदात के होने पर सबूत मिलना आसान हो जाए। एसएसपी ने इटावा की कोतवाली पुलिस को 25000 का इनाम चोरी की इस घटना को खुलासे के लिए दिया है।