अजमेर। अथर्ववेद आधारित शाश्वत चिकित्सा को आम जनमानस तक पहुंचाने वाले एवं इस अद्वितीय वैदिक चिकित्सा पद्धति के प्रमुख प्रणेता डॉ. स्वामी बाबा भक्ति प्रकाश की ओर से हरिमाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम में शाश्वत हीलर सज्जन राज जैन द्वारा चार दिवसीय नि:शुल्क शाश्वत चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन सैकडो मरीजों ने लाभ उठाया।
शिविर में जोड़ों के दर्द, नसों के रोग, पुरानी तकलीफों, स्नायु विकारों सहित अनेक शारीरिक समस्याओं के लिए अथर्व वेद आधारित ड्रगलेस टच थेरेपी द्वारा रोगियों को उपचार प्रदान किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन सैकड़ों रोगी पहुंचे और इस वैदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति गहरी उत्सुकता व्यक्त की।आयोजकों के अनुसार शिविर में प्रतिदिन कई सत्र आयोजित हो रहे हैं, जिनमें बिना दवा सिर्फ स्पर्श आधारित शाश्वत चिकित्सा से रोगियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
सुबह 9 बजे से 12:45 बजे तक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प में रोगियों का उपचार स्वयं डॉ. स्वामी बाबा भक्ति प्रकाश ने किया और उनके शिष्य सज्जन राज जैन, सुरेश चंद्र और लक्ष्मण सिंह आदि ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम कालीचरण दास खण्डेलवाल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, सुरेन्द्र सिंह चूड़ावत, अनुपम गोयल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर घनश्याम दास काबरा, मोहन खण्डेलवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, उमेश गर्ग, सुषमा अग्रवाल मौजूद रहे।



