अजमेर में एप्पल ब्राण्ड की नकली मोबाईल एसेसरीज जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्लाकटावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नोएडा से आये कम्पनी प्रतिनिधियों की शिकायत पर एप्पल ब्राण्ड की नकली मोबाईल एसेसरीज बड़ी मात्रा में जब्त की है जिसका बाजार मूल्य 30 से 40 लाख रूपए बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा की सांईकृष्णा एसोसिएट के नीरज दैय्या तथा गोविंद कसाना की शिकायत पर पुलिस ने पड़ाव-केसरगंज क्षेत्र स्थित गणपति एसेसरीज प्वाइंट ‘ पर छापेमारी कर वहां से नकली माल बड़ी संख्या में जब्त किया।

कम्पनी प्रतिनिधियों ने पहले दुकान पर ग्राहक बन माल खरीदा, जोकि नकली था। नकली एसेसरीज बेचे जाने की पहले से भी सूचना थी। पुलिस कार्रवाई कापीराइट एक्ट में की गई।पुलिस ने माल जब्ती के बाद दुकान मालिक के खिलाफ ट्रेडमार्क की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी की मौत

अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बुधवार को हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की तबियत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर के गौतम नगर निवासी घनश्याम सोनवाल (57) 2018 से हत्या मामले में केंद्रीय कारागृह में सजा काट रहा था। आज तबियत खराब होने की स्थिति में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाना है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण ह्रदयाघात लग रहा है।