फरीदाबाद के एक फ्लैट में एसी में धमाका, तीन की मौत

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार देर रात सूरजकुंड थाना क्षेत्र की ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में एसी फटने से आग लगने से शेयर कारोबारी सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान की मौत हो गयी। जबकि बेटा आर्यन दूसरी मंजिल से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। हादसे में परिवार का पालतू कुत्ता भी मारा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात अचानक जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद कपूर परिवार के फ्लैट से आग और धुआं निकलने लगा। चंद ही मिनटों में पूरा कमरा धुएं से भर गया, जिसके कारण अंदर मौजूद लोगों का दम घुटने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक राहत दल पहुंचा, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से एसी में धमाका होने की आशंका जताई है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक गहरी त्रासदी बन गया है। लोकप्रिय और मिलनसार माने जाने वाले कपूर परिवार की अचानक मौत से मोहल्ले में शोक और स्तब्धता का माहौल है।