अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में देश की महत्त्वपूर्ण और राजस्थान की बहुप्रतीक्षित भारतमाला सड़क योजना को निर्माण से पहले ही किसानों के विरोध के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय किसानों ने जयपुर दूदू होते हुए अजमेर के कई ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाली भारतमाला सड़क योजना का तीखा विरोध करना शुरू कर दिया।
अजमेर जिले के कई ग्रामीण इलाकों से आए सैकड़ों किसानों ने सड़क परियोजना में अधिग्रहित किए जाने वाली कृषि भूमि को मुक्त करने की मांग की है।
शुक्रवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने आए इन किसानों ने आरोप लगाया कि इस सड़क मार्ग के बनने से उनकी कृषि भूमि नष्ट होगी साथ ही गोचर और तालाब की भूमि भी समाप्त हो जाएगी जिससे उनके जीवन यापन की बड़ी समस्या हो जाएगी।
किशनगढ़, अराई, नसीराबाद सहित कई स्थानों से आए किसानों ने सरकार की इस योजना के खिलाफ मोर्चा खोल कर चेतावनी दी है कि उनकी कृषि भूमि नहीं लौटाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। किसान रामपाल चौधरी ने बताया कि इस सड़क योजना में उसके खेत का बहुत बड़ा भाग आने के कारण उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
किसान संगठन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो कृषक किसे बड़े आंदोलन की ओर कूच कर सकते है। इस आंदोलन से पूरा राज्य प्रभावित होगा।



