श्रीगंगानगर की नई अनाज मंडी में किसानों का धरना-प्रदर्शन

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर की नई अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों से मूंग की खरीद में की जा रही मनमानी और धक्केशाही के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया।

यूनियन के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह कैरा चक के नेतृत्व में किसानों ने मंडी के मुख्य द्वार नंबर दो को बंद करके धरना शुरू कर दिया। इस दौरान जगमीतसिंह, प्रीतमसिंह, यादवेंद्र सिंह, जशनदीपसिंह, हरप्रीतसिंह, अमनदीपसिंह समेत बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे। धरना करीब दो घंटे तक चला, जिसमें किसानों ने मंडी में व्याप्त अनियमितताओं पर जमकर नाराजगी जताई।

किसान नेताओं ने बताया कि मंडी में व्यापारी मूंग की खरीद में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और किसानों के साथ धक्केशाही कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष संदीपसिंह ने कहा कि सरकार ने अब तक मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू नहीं की है, जिसकी वजह से किसानों को एमएसपी से करीब तीन हजार रुपएये प्रति क्विंटल कम दाम पर अपना माल बेचना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान घर से ही मूंग को एक बार साफ करके मंडी लाते हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर व्यापारी अपने मजदूरों से फिर से सफाई करवाते हैं। नीलामी (बोली) के बाद पैकिंग से पहले एक बार और सफाई कराई जाती है। इस तरह तीन-तीन बार झारा लगने से मूंग में कुछ बचता ही नहीं है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। कई मामलों में तो चार बार तक सफाई कराई जाती है।

संदीपसिंह ने जोर देकर कहा कि मंडी में माल लाने के बाद सिर्फ एक बार ही झारा लगना चाहिए, ताकि किसानों का अनावश्यक नुकसान रोका जा सके। इस प्रक्रिया से मजदूर भी परेशान हैं।

दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक की मौत, दूसरा घायल

श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जसराम जाट (42) सुबह करीब नौ बजे खेत में काम करवाने के लिये रीको क्षेत्र में मजदूरों के लेने आया था। एक दाल कारखाने के पास सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटर साइकल ने उसे टक्कर मार दी। इससे दोनों सवार घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां जसराम की कुछ देर बाद मौत हो गई जबकि दूसरी मोटर साइकिल पर सवार पंकज (25) का उपचार किया जा रहा है।