श्रीगंगानगर में मानसिक अवसाद के चलते युवा महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 28 वर्षीय महिला अधिवक्ता ने मीनू शर्मा ने मानसिक अवसाद के चलते मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया मंगलवार को शाम छह बजे मीनू की मां मंजू शर्मा और छोटा भाई जब घर पर नहीं थे, मीनू ने रोशनदान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को मंजू शर्मा का भतीजा निखिल घर पहुंचा और रोशनदान से लगे फंदे पर मीनू को लटका देखा तो उसने परिचितों और पड़ोसियों को सूचित किया। इसके बाद मीनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया। आज निखिल निवासी गजसिंहपुर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। मीनू के पति मनीष शर्मा, जो गुड़गांव में रहते हैं, को घटना की जानकारी मिलने पर सुबह श्रीगंगानगर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई पत्र नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वह अवसाद में थी।