भिवाड़ी औद्योगिक के केमिकल कारखाने में आग से लाखों रुपए का नुकसान

0

अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल कारखाने में बुधवार को देर रात आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के समय कारखाने में कर्मचारी काम कर रहे थे। आग की लपटें देखते ही सभी कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आसपास के कारखानों के कर्मचारियों को भी बाहर निकलवा दिया गया।

सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर समय रहते पूरी तरह काबू पा लिया गया। इससे अधिक नुकसान नहीं हुआ।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। कारखाना प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।