अलवर : इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर के शोरूम में आग, लाखों का नुकसान

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर के शोरुम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित श्याम टावर की तीसरी चौथी मंजिल में आग लग गई। इसके कारण का अभी अज्ञात है। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर लोगों ने शोरूम में आग लगने की सूचना पुलिस एवं नगर पालिका एवं दमकल को दी।

चौथी मंजिल पर आग लगने के कारण लोग असहाय नजर आए। बाद में नगर पालिका का एक पानी का टैंकर मौके पर पहुंचा, जिसकी मदद से युवाओं ने करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद शोरुम की चौथी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया।

आग से गद्दे, फोम, प्लाईवुड सहित फर्नीचर बनाने के काम मे आने वाला लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंची और मामलें की जानकारी ली। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।