भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर बाणगंगा नदी के एक किलोमीटर चारागाह क्षेत्र में आग लग जाने से हड़कंप मच गया है।
झारोटी और बाछरैन गांव के क्षेत्र से निकलने बाली बाण गंगा नदी इस समय पूरी तरह से सूखी हुई है, जिसमें बड़ी संख्या में उगे पेड़ एवं सूखी घास में अज्ञात कारणों से 15 दिन पहले भी आग लग गई थी, जिस पर काफी मशक्कत के बाद दमकलों ने काबू पाया था।
सूत्रों ने बताया कि करीब दो बीघा के क्षेत्र में फैले इस चारागाह में लगी आग तेज हवा से फैलती जा रही है। इससे चिंतित ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग धीरे-धीरे बाकी चारागाह को भी अपनी चपेट में ले लेगी। साथ ही इससे इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।



