राजस्थान में जल जीवन मिशन मामले में पांच आरोपी अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गठित एसआईटी ने बुधवार को जल जीवन मिशन (जेजेएम) मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपी महेश कुमार मित्तल, (प्रोपराईटर- गणपति ट्यूबेल) हेमन्त मित्तल उर्फ गोलू , उमेश कुमार शर्मा, मेनेजर / लाईजनिंग ऑफिसर (श्याम ट्यूबेल), गोपाल कुमावत तत्कालीन लेखाधिकारी, पीएचईडी, पीयूष जैन (प्रोपराईटर- श्याम ट्यूबेल) को गिरफ्तार किया गया।

गुप्ता ने बताया कि श्याम ट्यूबेल, पदम चन्द जैन (प्रोपराईटर) व गणपति ट्यूबेल, महेश कुमार मित्तल (प्रोपराईटर) माया लाल सैनी, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता, खण्ड बहरोड, राकेश चौहान सहायक अभियंता, उपखण्ड नीमराना व प्रदीप कुमार कनिष्ठ अभियंता, उपखण्ड नीमराना से मिलीभगत कर जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में निविदा प्राप्तकर्ता फर्म मैसर्स श्री गणपति ट्यूबेल एवं श्री श्याम ट्यूबेल के प्रोपराईटर्स एवं पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत कर प्राप्त किया था। इन्होनें कार्य में अनियमितता एवं घटिया कार्य कर मनमानी तरीके से मेजरमेन्ट बुक भरकर राजकोष से करोड़ों रुपए प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों की आपसी टेलीफोनिक वार्ता एसीबी द्वारा रिकॉर्ड की गई है जिसमें इनकी मिलीभगत होने के साक्ष्य मिले हैं और इनके द्वारा राजकोष से अनियमितता कर राशि प्राप्त कर एवं विभागीय अधिकारियों को रिश्वत देकर अनुचित निजी लाभ कमाया गया है।