अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा और सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्राें ने मंगलवार को बताया कि ये साइबर ठग विभिन्न सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर नटराज पेन, पेंसिल, पैकिंग की जॉब, सैलरी 30 हजार एडवांस विज्ञापन डालने के साथ ही मोटरसाइकिल एवं हेलमेट बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में नौगांवा थाना क्षेत्र के सुनील, बने सिंह, अल्ताफ और नसीम को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच एंड्राइड मोबाइल मय सिम बरामद किए हैं। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
इसी तरह सदर थाना पुलिस ने अनीश को गिरफ्तार किया है। यह सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एसी बेचने का विज्ञापन देकर ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस ने इसके कब्जे से भी एक मोबाइल फोन बरामद किया है।



