राष्ट्र सेविका समिति का 5 दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग सम्पन्न

अजमेर। राष्ट्र सेविका समिति अजयमेरु विभाग चित्तौड़ प्रांत के आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग में चल रहे पांच दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन 15 जून को समारोहपूर्वक हुआ।

समापन समारोह की मुख्य वक्ता निहारिका राठौड ने बताया कि इस प्रकार के शिक्षा वर्ग के माध्यम से मातृशक्ति अपने चहुंमुखी विकास के साथ-साथ राष्ट्र को समर्थ बनाने में भी अपना योगदान दे सकती है। वर्ग में कुल 80 शिक्षार्थी बहनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता, वर्गाधिकारी पूर्णिमा शर्मा, वर्गकार्यवाहिका मंजू लालवानी व मुख्य शिक्षिका सृष्टि गर्ग रहीं। कार्यक्रम में क्षेत्र संपर्क प्रमुख लीलामणि गुप्ता की गणमान्य उपस्थित के साथ-साथ राष्ट्र सेविका समिति महानगर के दायित्वान कार्यकर्ता व समाज के बंधू- भगिनी की भी उपस्थिति रही।