समस्तीपुर : ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले की सीमावर्ती वैशाली के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर शनिवार को ट्रक एवं कार के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग समस्तीपुर जिले के रहमतपुर गांव से एक शादी समारोह में भाग लेकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

इस घटना में कार पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना के रहमतपुर गांव का कार चालक भी शामिल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के चिकनूर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। कुमार ने इस हादसे को काफी दुखद बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

नालंदा : सड़क दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन की मौत

बिहार में नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप आज शाम सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर हो मार दी जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दूल्हा के जीजा घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दूल्हा के जीजा को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान दुल्हन नालंदा के गिरियक थाना इलाके के सतौआ गांव निवासी कारू चौधरी की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी और मृतक नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के महराना गांव निवासी तुला चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है।