हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर नगराना गांव के निकट बुधवार को रोडवेज बस और बजरी से भरे डंफर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य 17 घायल हो गए।
थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि सुबह करीब पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे नगराना गांव के नजदीक मेगा हाईवे पर हनुमानगढ़ जंक्शन से चंडीगढ़ जा रही राजस्थान रोडवेज की बस एक वाहन से आगे निकलने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गई। बस और डंपर की टक्कर में बस में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर हनुमानगढ़ टाऊन के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां राजवीर (52), पृथ्वीराज (52), बस परिचालक रवींद्र (50) और विनोद तंवर (65) की मौत हो गई और अन्य पांच घायलों को भर्ती किया गया जबकि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और कुछ को उनके परिजन निजी अस्पतालों में ले गए। बस में करीब 25 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया चारों शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द दिया गया। एक मृतक के परिजन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर डंफर चालक पर वाहन को लापरवाही से सड़क पर खड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने राजमार्ग पर यातायात को सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है।