केकड़ी में कार से पांच किलोग्राम अफीम बरामद, एक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को कार से पांच किलोग्राम अफीम बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग से एक कार में मादक पदार्थ परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 बांदनवाड़ा सीमा से निकल रही कार को रुकवा कर जब तलाशी ली तो उसमें से मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का कुल वजन पांच किलो 10 ग्राम है।

पुलिस ने बताया कि कार में अफीम ले जाने वाले आरोपी का नाम रवि खटिक (22) है। वह लांगच थाना कपासन निवासी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अवैध मादक पदार्थ और प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

अजमेर में लापता किशोरी छह घंटे में बरामद

राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने आपरेशन ‘खुशी’ के तहत छह घंटे के भीतर लापता किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि वैशालीनगर रामदेव नगर निवासी परिजनों ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और यह भी बताया कि उसे मोबाइल के लिए मना किया गया। अब उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर किशोरी की खोज शुरू की। इसके लिए बच्ची के फोटो को भी सार्वजनिक किया गया। अन्ततः बच्ची क्रिश्चियन गंज क्षेत्र के ही आंतेड़ क्षेत्र से बरामद कर ली गई। किशोरी के मिलने पर परिजन और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली।