लखनऊ में मिलावटी पेट्रोल-डीजल बेचने वाले गिरोह के 5 सदस्य अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने मंगलवार को लखनऊ में मिलावटी पेट्रोल और डीजल की सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि पेट्रोल/डीजल में अवैध रूप से एथेनाल, साल्वेंट केमिकल मिलाकर सप्लाई करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य लखनऊ में किसान पथ से सीतापुर की तरफ जाने वाले हाईवे पर लोधामऊ गाँव के किनारे बाग में पेट्रोल/डीजल के टैंकरों से पेट्रोल चोरी करके उसमें साल्वेन्ट केमिकल मिलाकर मिलावटी पेट्रोल/डीजल की सप्लाई करते है।

मुखबिर से मिली सूचना पर निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंचकर जब कंटेनर ड्रम को खोलकर चेक किया गया तो मिक्स साल्वेंट के साथ भिन्न तीक्ष्ण ज्वलनशील ईधन पाया गया। जिसके उपरान्त मौके पर आबकारी निरीक्षक द्वारा नमूना लेकर क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला रिपोर्ट में एथेनाल साल्वेंट की पुष्टि होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रामू यादव, सुखबीर कुमार, सुजीत कुमार, रिंकू सिंह और मो दीनू शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका संगठित गिरोह है। जो पेट्रोल/डीजल में केमिकल (साल्वेन्ट) मिलाकर मिलावटी पेट्रोल/डीजल हरदी व धीरेन्द्र अवस्थी के माध्यम से लखनऊ व आस-पास के जनपदों में 75-80 रूपए की दर से उसकी सप्लाई करता है।

अभियुक्त रिंकू ने बताया कि वह अपने साथियो के साथ काफी समय से मिलावटी पेट्रोल/डीजल की सप्लाई करता है। वह जुलाई-2024 में इसी काम के आरोप में थाना सैरपुर, लखनऊ से जेल जा चुका है। दीनू के माध्यम से 30 रूपए प्रति लीटर की दर से केमिकल (साल्वेन्ट) मंगाते है। जिसे कम्पनियों के टैंकरों से पेट्रोल/डीजल निकालने के बाद उसी टैंकरों में उतने ही मात्रा में केमिकल (साल्वेन्ट) मिला देते है। जिससे कि टैंकरों में लोड पेट्रोल/डीजल की मात्रा में अन्तर नहीं आता है।