सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोंक चिरगांव पर भौम्या जी की टेक के पास बुधवार देर रात वनकर्मियों ने सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे सडक पर पड़े दो युवकों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में विलंब होता तो उनके जीवन को गम्भीर खतरा पैदा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार दोनों घायलों की पहचान रामकुमार गुर्जर (30) और रूपसिंह (28) के रूप में हुई।
सूत्रों ने बताया कि राजबाग नाके के वनपाल विजय कुमार जोरासिया सरकारी वाहन से गश्त करके अपने स्टाफ के साथ राजबाग नाके लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें भौम्या जी टेक के पास एक मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई दी। पास में ही दो युवक घायल अवस्था में पड़े दिखे।
इस पर वनकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपने सरकारी वाहन से सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार होने से दोनों युवकों की जान बच गई।
दो कार शोरूम से चोरों ने उड़ाई नकदी
सवाई माधोपुर के भाड़ौती-कोटा मेगा राजकीय राजमार्ग पर गुरुवार को कार के शो रूम को निशाना बनाते हुए नकदी साफ कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब चार बजे चोरों ने भाड़ौती रोड स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वहां गार्ड को सोता देखकर वे लौट गए। उसके बाद उन्होंने भाड़ौती रोड पर ही हुंडई कार के दो शोरूमों को निशाना बनाकर 15-15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।



