सेवा भारती के यशोदा बाल सेवा केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास

जयपुर। सेवा भारती समिति जयपुर महानगर, जयपुर प्रांत के यशोदा बाल सेवा केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अरुण कुमार जाजोदिया प्रदेश कोषाध्यक्ष लघु उद्योग भारती, उद्योगपति मोहन लाल खोज, महेन्द्र कुमार मिश्रा के सान्निध्य में हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के प्रकाशन प्रमुख एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक मूलचंद सोनी, राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख उदय सिंह कुंतल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह कृष्ण कुमार अड्डानिया, सेवा भारती जयपुर प्रांत संगठन मंत्री एवं संघ के प्रचारक द्वारिका प्रसाद, सेवा भारती जयपुर मंत्री गिरधारी, सेवा भारती समिति जयपुर महानगर के अध्यक्ष नवल बगड़िया, मंत्री हनुमान सिंह भाटी उपस्थित रहे।

बतादें कि सेवा भारती समाज के वंचित, उपेक्षित, अभावग्रस्त एवं पीड़ित समाज के उत्थान के लिए नर सेवा नारायण सेवा के भाव से कार्य कर रही है। इस भवन के एक तल के निर्माण की घोषणा उद्योगपति मोहन लाल खोज व दूसरे अन्य तल के निर्माण की घोषणा लघु उद्योग भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण कुमार जाजोदिया द्वारा की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश ने कहा कि सेवा भारती पूरे देश भर में समाज के अंतिम पायदान प बैठे समाज बंधुओं के अभाव दूर कर संस्कारित कर उन के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है।

केंद्र का परिचय

यह केन्द्र सेवा भारती जयपर द्रारा संचालित अनेक प्रकल्पों में से एक है। इसका उद्देश्य श्रमिक बस्ती के बच्चों का शैक्षणिक व सांस्कृतिक आधार मजबूत कर एक श्रेष्ठ नागरिक की नींव का निर्माण करना है। बल, बुद्धि विद्या एक व खेल के माध्यम से तेजस्वी बालक का निर्माण कर समाज में समरसता का भाव निर्मित करना है।

यह केन्द्र कामकाजी श्रमिक दम्पतियों के ढाई वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों की सुबह आठ बजे से सायं सात बजे तक ग्यारह घंटों तक एक गुरुकुल की तरह देखभाल करता है। यह सेवा पूर्णतया निःशुल्क है।

बच्चों की देखभाल के साथ-साथ यह केन्द्र शिक्षाप्रद कहानियों, धार्मिक मंत्रों, गीत, भजनों, खेलों व धार्मिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पूरी तरह से संस्कारित करता है। दिनभर पौष्टिक आहार के माध्यम से सभी बच्चों को सभी प्रकार से सुपोषित किया जाता है। अभी यह प्रकल्प किराए के भवन में संचालित होता है। शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इस भवन में संचालित होगा।