श्रीगंगानगर में पुलिसकर्मियों को लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को पुलिसकर्मियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीगंगानगर के पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) भूपेंद्र सोनी ने बताया कि इन आरोपियों में पंजाब और उत्तर प्रदेश के निवासी शामिल हैं। इनकी पहचान अमनदीप कौर (36), जतिन खोखर (19), अमित सिंह (34) और हरविंदरसिंह उर्फ पिंदा (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सुबह हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र के गांव राठी खेड़ा में एथेनॉल संयंत्र में चल रहे आंदोलन के तहत सादुलशहर थाने के दो पुलिसकर्मी गुरचरणसिंह रामगढ़िया (32) और रमेशकुमार निजी कार से नाकाबंदी के लिए रवाना हुए थे।

वे बुगलांवाली चक 27 एएमपी से गुजरते हुए खैरूवाला से पहले पहुंचे, जहां सड़क पर एक होंडा सिटी कार खड़ी दिखाई दी। कार के पास अमनदीपकौर और एक युवक ने मदद के बहाने उन्हें रुकवा लिया और फिर वहां मौजूद चारों आरोपियों ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर उनके पर्स छीन लिए। इसी दौरान उनकी नजर कार में रखी वर्दी पर पड़ी, तो वे घबरा गए और गोली चलाकर वहां से भाग निकले।

सोनी ने बताया कि उनके जाते ही पुलिसकर्मियों ने थाने में सूचित किया। इसके बाद 15 मिनट बाद ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपियों इसी तरीके से कई वारदातें करना कुबूला है।