अजमेर : मयूर स्कूल में सहपाठी से मारपीट और अश्लीलता के आरोपी 4 छात्र निलंबित

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल थाना क्षेत्र में मेयो कॉलेज संस्थान से जुड़े मयूर स्कूल में एक नाबालिग छात्र से मारपीट और आपत्तिजनक व्यवहार करने के आरोपी चार छात्रों को विद्यालय से निलम्बित कर दिया गया है।

पीड़ित छात्र के परिजनों ने मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उधर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का एलान करते हुए मुख्य द्वार पर धरना दिया और पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जताई।

जानकारी के मुताबिक मारपीट और अश्लीलता के आरोपी चारों छात्र भी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष के मध्य है। पीड़ित छात्र की उम्र भी 17 वर्ष बताई गई है। सभी आरोपी छात्र प्रभावशाली परिवारों से हैं।

इस घटना के सम्बन्ध में प्रिंसिपल संजय खाती ने बताया कि घटना के बाद आरोपी छात्रों को विद्यालय से निलम्बित कर दिया था, लेकिन बाद में उनके परिजनों को बुलाकर प्रबंधन ने नोटिस देकर उन्हें बोर्ड परीक्षा की अनुमति दी थी। जब दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई तो आरोपी छात्रों को पूरी तरह से निलम्बित कर दिया गया है और मामले की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।