श्रीगंगानगर में टांटिया यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट से धोखाधड़ी का मामला दर्ज

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ मार्ग स्थित प्रतिष्ठित टांटिया यूनिवर्सिटी के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों और लोगों के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि टांटिया यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ विनोद शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति यूनिवर्सिटी के नाम से बेहद मिलती-जुलती एक फर्जी वेबसाइट का संचालन कर रहे हैं। दोनों वेबसाइटों की स्पेलिंग में केवल मामूली अंतर है।

फर्जी वेबसाइट पर टांटिया यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रवेश परीक्षा, प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम और विभिन्न सेवाओं से जुड़ी भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी प्रसारित की जा रही है, जबकि, यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रकार की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।

डाॅ शर्मा ने बताया है कि ये अज्ञात व्यक्ति टांटिया यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी डिप्लोमा और डिग्री जारी कर रहे हैं। वे इन फर्जी दस्तावेजों का माइग्रेशन सत्यापन ऑनलाइन इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवा रहे हैं और छात्रों से बड़ी-बड़ी राशियां वसूल रहे हैं। इससे यूनिवर्सिटी को न केवल आर्थिक हानि हो रही है, बल्कि उसकी प्रतिष्ठा पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फर्जी वेबसाइट के बारे में सभी प्रकार की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।