बांसवाड़ा में एक लाख 22 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आजादी के बाद से देश के हालात खराब रखने और देशवासियों को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई हैं उसने कांग्रेस की लूट को बंद किया हैं और लोगों को राहत प्रदान की है।
मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक लाख 22 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थे और जब से उन्हें (मोदी) को देश की जनता ने आशीर्वाद दिया हैं हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया हैं।
उन्होंने कहा कि आज यहां ऊर्जा शक्ति बिजली उत्पादन से जुडा आयोजन हो रहा है और बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के बिजली प्रोजेक्ट एक साथ शुरु हुए हैं जो यह दिखाता है कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसमें देश का हर हिस्सा शामिल है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज बांसवाड़ा में परमाणु विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी गई। देश की बिजली उत्पादन क्षमता को नई उंचाईयों तक ले जाया जा रहा हैं। तकनीक एवं उद्योग के जमाने में विकास की गाड़ी बिजली से ही दौड़ती हैं। बिजली है तो उजाला, गति, प्रगति, दूरियां मिटती हैं और दुनिया हमारे पास आती हैं। देश में कांग्रेस सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नही दिया।
वर्ष 2014 में उन्हें सेवा का अवसर दिया गया और उन्होंने दायित्व संभाला तब देश में ढाई करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली कनेक्शन नहीं थे। आजादी के 70 साल बाद भी 18 हजार गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं लगा। शहरों में घंटों बिजली कटौती होती थी। गांवों में चार पांच घंटे बिजली आ जाए तो बड़ी बात होती थी और बिजली आई हैं वह खबर होती थी।
मोदी ने कहा कि बिजली के बिना फैक्ट्रियां नहीं चल पाती, नए उद्योग नहीं लग पाते थे। वर्ष 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने हर गांव तक बिजली पहुंचाई और लोगों की जिंदगी आसान हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर 21वीं सदी में जिस देश को तेज गति से विकास करना है तो बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा और सबसे सफल वही देश होंगे जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने योजनाएं शुरु की और शहरों एवं गांवों में सौर ऊर्जा के पैनल लग रहे है और किसानों को सस्ती बिजली मिलने लगी है और पीएम कुसुम परियोजना से लाखों किसानों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह इस योजना के लाभार्थी किसानों से बात कर रहे थे उन्होंने बताया कि यह योजना उनके लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि देश विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है और उसमें राजस्थान की भी बड़ी भूमिका हैं।
उन्होंने कहा कि आज विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण में राजस्थान की 30 हजार करोड की अन्य परियोजनाओं को भी शुरु किया गया हैं। इससे आम लोगों की सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के 15 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। उन्होंने इन युवाओं को शुभकामनाएं भी दी।
मोदी ने भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह राज्य के विकास में पूरी ईमानदारी से जुटी हुई हैं। कांग्रेस ने राज्य को लूटकर जो जख्म दिए है उसे भरने का काम हमारी सरकार कर रही है। कांग्रेस के समय राज्य में पेपर लीक का सेंटर बन गया था। जलजीवन मिशन कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था। कांग्रेस के शासन में बांसवाडा, डूंगरगढ एवं प्रतापगढ़ क्षेत्रों में अपराध एवं अवैध कारोबार खूब पनपा लेकिन हमारी सरकार आने पर कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया हैं। राजस्थान में हाइवे एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क बिछाया जा रहा है और दक्षिण राजस्थान को तेज विकास के नाम पर आगे बढाया जा रहा है।
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अंत्योदय का सिद्धांत दिया और उनका यह विजन आज मिशन बन चुका है। आज सेवाभाव हैं, गरीब, दलित, पिछडे आदिवासी सभी के हित में काम किया जा रहा हैं और सबका साथ सबका विकास मंत्र को लेकर काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को नजरअंदाज किया जबकि भाजपा सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए अलग से मंत्रालय बनाया। कांग्रेस के दौर में कल्पना भी नही कर सकता, आज भाजपा सरकार के दौर में सब कुछ संभव हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयास से गरीब आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मु देश की राष्ट्रपति बनी हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों में अति पिछडे समाज को प्राथमिकता दी जा रही हैं। अभियान के तहत आदिवासियों के लिए काम किया जा रहा है जिसका पांच करोड़ आदिवासियों को फायदा पहुंचेगा।
मोदी ने कहा कि वर्ष 2017 में जीएसटी लागू करके टैक्स का फायदा पहुंचाया गया और हाल में नवरात्र से पहले जीएसटी सुधार किया गया, जिसका नतीजा है कि पूरा भारत जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है और हर रोज की चीजे सस्ती हो गई हैं। माता बहनों का रसोई खर्च कम हो गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले अगर साबुन, सैम्पू, टूथ ब्रश एवं पाउर ऐसे रोजमर्रा के सामान खरीदते थे तो सौ रुपए का सामान 131 रुपए में पड़ता था।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कल बयानबाजी कर जो झूठ फैला रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के समय सौ रुपए पर 31 रुपए टैक्स लिया जाता था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में पहली बार जीएसटी लागू करने पर सौ रुपए का सामान 118 रुपए में आने लगा था और गत 22 सितंबर को जीएसटी में सुधार किया गया अब सौ रुपए पर केवल पांच रुपए टैक्स देना पड़ता है। कांग्रेस के जमाने की तुलना में अब सौ रुपए खरीद पर 26 रुपए की बचत होने लगी है।
उन्होंने जूते एवं चप्पल सभी की जरुरत बताते हुए कहा कि 500 रुपए का जूता खरीदना होता तब 575 का आता था। कांग्रेस 75 रुपए का टैक्स वसूलती थी और जीएसटी लागू होने पर इसमें 15 रुपए कम हो गए और अब जीएसटी सुधार पर 50 रुपए कम देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2500 रुपए तक जूते का टैक्स कम कर दिया गया।
मोदी ने कहा कि 300 रुपए के सीमेंट के बैग पर कांग्रेस सरकार 90 रुपए से अधिक टैक्स लेती थी। वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने पर इसमें दस रुपए कम हुआ और जीएसटी सुधार होने पर अब 50 रुपए जीएसटी ही लग रही है। वर्ष 2014 से पहले की तुलना में 40 रुपए की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लूट ही लूट हो रही थी भाजपा के शासन में बचत ही बचत हो रही है। तभी जीएसटी सुधार के बाद पूरे देश में बचत उत्सव मनाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि उनका आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हैं और यह बहुत आश्वयक भी हैं कि हम दूसरे पर निर्भर नही रहें इसलिए स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं हैं। उन्होंने व्यापारी सहित सभी से आग्रह किया कि वे जो भी बेचें, स्वदेशी ही बेचें। हम जो खरीदें स्वदेशी ही खरीदें। उन्होंने कहा कि ब्रांड या कंपनी चाहे किसी भी देश की हो सकती है लेकिन वह हिन्दुस्तान में बनने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें स्वेदशी ही खरीदेने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।