श्रीगंगानगर में केक बनाने वाले से विदेश में छुपे गैंगस्टर ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर में बदमाश सरगनाओं की रंगदारी की धमकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, इस बार निशाने पर एक साधारण युवक है, जो किराए के मकान में रहकर छोटा-मोटा केक बनाने का काम करता है।

सदर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी के पास गणपतिनगर में रहने वाले 34 वर्षीय साहिल ने पुलिस को शिकायत की है कि उसे 50 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल के अनुसार 26 दिसम्बर की रात उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम विशाल पचार बताया और उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

साहिल ने हैरानी जताते हुए जवाब दिया कि वह तो किराए के मकान में रहता है और मामूली केक बेकिंग का काम करता है। उसके पास तो 50 हजार रुपए की पूंजी भी नहीं है। लेकिन कॉलर नहीं माना और साफ कहा कि 50 लाख रुपये तो देने ही होंगे, वरना अंजाम बुरा होगा। अगले दिन साहिल को व्हाट्सएप पर दो ऑडियो मैसेज भी आए, जिनमें फिर से रकम देने की धमकी दी गई। डर से साहिल ने सदर थाने में लिखित शिकायत दी। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशाल पचार श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र का निवासी है और कथित रूप से एक बदनाम बदमाश सरगना है। वह पिछले काफी समय से विदेश में छुपा बताया जाता है और वहीं से अपने गिरोह को संचालित करता है।

विशाल पर पहले भी शहर में कई लोगों से रंगदारी मांगने और न देने पर दुकानों पर पेट्रोल बम से हमला करवाने के आरोप लगे हैं। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा बताया जाता है। पुलिस अब उस नंबर की तकनीकी जांच कर रही है, जिससे साहिल को कॉल और संदेश आए थे।