अजमेर। सिन्धु साहित्य कल्चरल सोसायटी अजमेर के तत्वावधान में मंगलवार को वैशाली नगर स्थित हाॅल में दिवाली स्नेह मिलन समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन किया गया।
प्रचार सचिव पुरूषोतम तेजवानी ने बताया कि प्रारम्भ में संस्था अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने सभी वर्तमान एवं नए सदस्यों को दिवाली की बधाई दी एवं स्वागत किया। संस्था के बारे में विगत वर्ष किए गए प्रोग्राम एवं आने वाले वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।
कोषाध्यक्ष विजय हल्दानिया ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे अनुमोदन किया गया। इसके उपरान्त संस्था के सदस्यों ने एकल एवं युगल हिन्दी सिन्धी गाने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति किए जिसका सभी सदस्यों ने आनंद लिया।तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
भीषम शर्मा, दयाल प्रियानी, लक्ष्मण हरजानी, विजय हल्दानिया, महश लोंगानी, लक्ष्मण चैनानी, श्वेता शर्मा, मंजू चैनानी, किशन बदलानी, विजय सोनी, नरेश मटाई, शंकर लाल, सुन्दर मटाई, महादेव, शशिकान्त आदि ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति दी। चुटकले सुनकर सबने खूब ठहाके लगाए।
कार्यक्रम में एमटी वाघवानी, मोहन चौधरी, रेखा, निशा, संगीता व जया तेजवानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दयाल प्रियानी ने किया। अन्त में सचिव लक्ष्मण चैनानी ने धन्यवाद दिया।




