अजमेर में स्वर्णकार की दुकान से 50 लाख का सोना और 5 लाख रुपए की नगदी चोरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कृष्णगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने स्वर्ण व्यवसाई की दुकान को निशाना बनाते हुए 50 रुपए मूल्य के आभूषण और करीब पांच लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को मध्यरात्रि के बाद हुई इस घटना का खुलासा सोमवार को करीब 12 बजे हुआ जब व्यापारी अपनी दुकान खोलने पहुंचा। पुलिस ने बताया कि चोर दुकान के बाहर लगे ताले तोड़कर वारदात के बाद वापस तालों को लगा गए इससे किसी पड़ोसी दुकानदार को शक नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि सुबह जब दुकानदार भागचंद ने तालों को देखा तो उसे किसी अनहोनी अंदेशा हो गया। दुकान के अंदर देखा तो सजावट के लिए डैमो के लिए लगाए गए सभी महंगे जेवरात गायब थे। करीब 10 डमियो पर पहनाए गए हीरे और स्वर्ण के जेवरात भी चोरी हो गए।

दुकान के गल्ले में रखा पांच लाख रुपए की नकदी भी चोर ले गए। जिस समय यह वारदात हुई उस समय पूरे क्षेत्र की बिजली गुल थी, जिसके चलते चोरों के चेहरे या अन्य निशान सीसीटीवी कैमरों में दर्ज नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जांच पड़ताल की। इस घटना के बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा कर चोरों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है।