लंबे इंतज़ार के बाद जयपुर को मिली बड़ी सौगात: हीरापुरा बस टर्मिनल हुआ पूरी तरह शुरू, 250 बसों के संचालन की तैयारी

0
good-news-jaipur-heerapura-bus-stand-now-open-for-public
good-news-jaipur-heerapura-bus-stand-now-open-for-public

जयपुर| लंबे इंतज़ार के बाद अजमेर रोड पर स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल ने आज से पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर दिया है। यह टर्मिनल राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण (RSBTDA) द्वारा विकसित प्रदेश का पहला आधुनिक बस स्टैंड है, जहां राजस्थान रोडवेज और निजी बसों का संचालन एक ही परिसर से किया जाएगा।

पूजन के साथ हुई शुरुआत
शुक्रवार को संभागीय प्रबंधक राकेश मीणा ने विधिवत पूजन कर टर्मिनल का औपचारिक शुभारंभ किया। यात्रियों के अनुसार, इस नई सुविधा से अब उन्हें शहर के मुख्य बस स्टैंड तक जाने की मजबूरी नहीं रहेगी, जिससे समय और यातायात दोनों की बचत होगी।

पहले चरण में 209 बसों का संचालन
प्रारंभिक चरण में अजमेर रूट पर राजस्थान रोडवेज की 133 बसें और खाटू श्याम जी मार्ग पर 76 निजी बसें चलाई जाएंगी। इस तरह कुल 209 बसों का संचालन यहीं से होगा। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की मांग और आवश्यकता के अनुसार आने वाले समय में बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

भविष्य में रोजाना 250 बसों की क्षमता
इस टर्मिनल से प्रतिदिन लगभग 200 से 250 बसों के संचालन की क्षमता रखी गई है। निजी बसों के लिए अलग से पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे शहर के अंदरूनी इलाकों में यातायात का दबाव कम होगा और खासकर 200 फीट बाइपास पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

अधिकारी बोले—यातायात दबाव होगा कम
बस अड्डा टर्मिनल के मुख्य लेखाधिकारी नवरंगलाल सिंगोदिया ने बताया कि लंबे समय बाद हीरापुरा बस टर्मिनल शुरू हो पाया है। यहां से अजमेर के साथ-साथ उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर सहित अन्य मार्गों पर जाने वाली बसों का होल्ड रहेगा। निजी बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होने से शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

शुल्क व्यवस्था भी तय
प्रत्येक बस से अड्डा शुल्क के रूप में 50 रुपये लिए जाएंगे। वहीं बसों और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 200 रुपये प्रति घंटा निर्धारित किया गया है।