हनुमानगढ़ में ठंड से नवजात बच्ची की मौत के बाद दफनाए शव को जानवरों ने निकाला

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में स्थित सरावंसर गांव में एक नवजात बच्ची के दफनाए गए शव को कुत्तों द्वारा नोंचने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में ठंड लगने से एक नवजात की मौत हो गई थी, जिसे परिवार वालों ने गांव की कल्याण भूमि में दफनाया था,लेकिन दफनाने की प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते चार दिन बाद किसी जंगली जानवर या आवारा कुत्तों ने मिट्टी हटाकर शव बाहर निकाल लिया और नोचने लगे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार सरिता नामक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात बच्ची को ठंड लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिवार वालों ने बच्ची के शव को विधिपूर्वक गांव की कल्याण भूमि में दफनाया, लेकिन उन्होंने खड्डा पर्याप्त गहरा नहीं खोदा। सिर्फ एक उथले गड्ढे में शव रखकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। शव दफनाने के चार दिन बाद मंगलवार दोपहर गांव के एक व्यक्ति ने कल्याण भूमि में जानवरों द्वारा मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकालते देखा। उस व्यक्ति ने तुरंत शव को सुरक्षित किया और पीलीबंगा थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।