हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा मेहताबसिंह को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से चल रहे विवाद ने शुक्रवार तड़के हिंसक रूप ले लिया।
हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे गुरुद्वारा में कुछ लोग प्रवेश कर गए जिसके बाद हुए झगड़े में छह-सात लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमला करने वालों के खिलाफ गोलूवाला थाने में मामला दर्ज करने की कार्रवाई भी चल रही है।
उधर, इस हमले के बाद हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गोलूवाला और इसके आसपास के गांवों के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है, जबकि गुरुद्वारा के आसपास भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।
गुरुद्वारा में प्रवेश करने वाले लोगों ने गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश कर पाठ प्रारंभ कर दिया है। हालत अत्यंत तनावपूर्ण होने के कारण प्रशासन और पुलिस के अधिकारी फिलहाल गुरुद्वारा में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। घायलों को निकटवर्ती सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।