नायब सिंह सैनी मिले मोदी से, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के प्रति आभार जताया

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी और सेना के प्रति आभार जताया।

सैनी ने बाद में यहां हरियाणा भवन में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि देश के जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सरजमीं पर ही मिट्टी में मिलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का इस तरह का ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा। इस घटना से देश के लोग आहत थे और उनमें आक्रोश था और वे आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते थे। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को मंजूर दी और हमारे सैनिकों ने आतंकियों को उन्हीं की सरजमीं पर जाकर धूल में मिलाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई से देश मजबूत, सुरक्षित और सशक्त बना है। अब लोगों में संतुष्टि का भाव है और आतंकवादियों में भय का माहौल बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को हरियाणा में विकास योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जासूसी के आरोप में पकड़े गए लोगों के मामलों की हरियाणा पुलिस गहनता से जांच कर रही है।