हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए बढ़ाया महंगाई भत्ता

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की दरों में वृद्धि की घोषणा की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप अब एक जुलाई 2025 से डीए और डीआर की दरें मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई हैं।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी पत्र के अनुसार बढ़ी हुई दर का भुगतान अक्टूबर 2025 के वेतन और पेंशन/ पारिवारिक पेंशन के साथ किया जाएगा। जुलाई से सितंबर 2025 के लिए बकाया राशि नवंबर 2025 में दी जाएगी। रस्तोगी वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी पदभार संभाल रहे हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि डीए और डीआर की गणना में 50 पैसे या उससे अधिक के अंशों को अगले रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा, जबकि 50 पैसे से कम के अंशों को नजरअंदाज किया जाएगा।

इस निर्णय से राज्य के हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी और उनकी आय में सीधा लाभ होगा। यह कदम बढ़ती महंगाई के दबाव को कम करने की दिशा में हरियाणा सरकार की एक अहम पहल मानी जा रही है।