चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का दृष्टिकोण मानवता नैतिकता और राष्ट्र कल्याण के समन्वय पर आधारित है, जिसकी नींव संत परंपरा और राष्ट्रीय चेतना में निहित है। उन्होंने कहा कि सरकार संत परंपराओं को सुदृढ़ करने सामाजिक सद्भाव बढ़ाने नशामुक्त समाज के निर्माण युवा सशक्तिकरण और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संतों की शिक्षाएं केवल आयोजनों और मंचों तक सीमित न रहें बल्कि सार्वजनिक नीति शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक आचरण का अभिन्न हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि जब शासन और समाज संत आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं तो राष्ट्र की प्रगति का मार्ग स्वत स्पष्ट हो जाता है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सतगुरु राम सिंह की शिक्षाओं को केवल स्मरण तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में काम करना चाहिए जो नशा और भेदभाव से मुक्त हो नैतिक रूप से मजबूत हो और सामाजिक रूप से सशक्त बने ताकि भारत को आत्मनिर्भर समृद्ध और विश्व स्तर पर सम्मानित राष्ट्र बनाया जा सके।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने पंजाब की जनता को केवल गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन पिछले चार वर्षों में ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से विकास और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना से लगभग 44 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं,जबकि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके विपरीत पंजाब में महिलाओं को 1,100 रुपए देने और वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाने के वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने सतगुरु राम सिंह के नशा विरोधी संदेश का उल्लेख करते हुए पंजाब सरकार से युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने सतगुरु उदय सिंह का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में अविनाश राय खन्ना सहित नामधारी समुदाय के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।



