अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के तत्वावधान में विशाल रैली एवं आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।
एसपीसी-जीसीए चौराहा से रैली में रेलवे, बीमा, बैंक रोडवेज, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव, गिग वर्कर्स, दरगाह एम्पलॉईज यूनियन, बीएसएनएल, पोस्टल, राज्य कर्मचारी एचएमटी सहित विभिन्न संगठनों की 18 ट्रेड यूनियन के सैकड़ों कर्मचारी महंगाई, बेरोजगारी, न्यूनतम वेतन, पेन्शन की गारन्टी, ट्रेड यूनियन अधिकारों से लिखी तख्तियां हाथ में लेकर नारे लगाते हुए शाामिल हुए। रैली केसरगंज, हेमू कालानी डिग्गी चौक, प्लाजा, पडाव, कवण्डसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन, स्टेशन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन प्रागंण में पहुंची जहां विशाल आम सभा का आयोजन हुआ।
आम सभा को संबोधित करते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि सरकार ट्रेड यूनियन एक्ट को समाप्त कर नए श्रम कानून बनाकर उद्योगपतियों को लाभान्वित कर रही है और श्रमिकों के हितों की अनदेखी कर रही है। संगठित क्षेत्रों में ठेका प्रथा लागू की जा रही है, जहां ठेकेदार मजदूरों का शोषण करते हैं और शोषित मजबूर मजदूर असामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित हो जाते हैं।
केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारियों की 40 लाख से अधिक रिक्तियां हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में भी नियमित कर्मचारियों की कमी है। सरकार समान काम के लिए समान वेतन की नीति लागू करें, तो ठेका श्रमिकों का शोषण बन्द हो जाएगा।
महामंत्री माथुर ने आठवें वेतन आयोग के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन भत्तों, सुविधाओं व कार्य दशाओं के साथ वर्तमान पेन्शनर और भविष्य के पेन्शनर्स की पेन्शन के अन्तर को समाप्त करवाने का आश्वासन दिया।
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के संयोजक सुनीत पुट्टी, वरिष्ठ मजदूर नेता डीएल त्रिपाठी, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल सचिव मोहन चेलानी ने कहा कि नई आर्थिक नीति के कारण अमीर और गरीब की खाई बढ़ी है। अमीर और अमीर होकर विदेशों की नागरिकता ले रहे हैं। दूसरी ओर गरीब दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। वक्ताओं ने रोजगार की गारन्टी को शत प्रतिशत लागू करके, युवाओं के भविष्य निर्माण का आव्हान किया, साथ ही पिछली राजस्थान सरकार द्वारा गिग वर्कर्स के लिए घोषित पैकेज को क्रियान्वयन करने की मांग की।
सभा को राजीव शर्मा, अरूण गुप्ता, विपुल सक्सैना, मुन्नालाल, गंगा लहरी, एसएस सिन्हा, असकर खान, भंवरलाल नवलिया, यशपाल सिंह, अनिल कटारिया, राजकुमार गोरा, अंकित जांगिड़, दिनेश शर्मा, आरएल यादव, जेपी गुडेश्वर, नेहा गुर्जर, श्वेता हैरिस, लक्ष्मी आनन्द, जगदीश सिंहने सम्बोधित किया।
आम सभा एवं रैली में उमेश उपाध्याय, राजीव सैन, एल.एन.मीना, बलदेव सिंह, सन्तोष शर्मा, गजानन्द मावर, कमलेश शर्मा, अनिल तनेजा, राजकिशोर, प्रवीण नाम्बियार, संजय चतुर्वेदी, संजय कुमार, गोरव मेहरा, डीके भटनागर, महेन्द्र गोदारा, रमेश निमेडिया, महेश सिंह, अतुल विश्वा, दिनेश महरिया जितेन्द्र शर्मा, बाबूलाल मीना, सुनील शर्मा, विभोर मिश्रा, उषा जैन, दीप्ति शर्मा, कुसुम, रेखा जॉन, तृप्ति चोहान ने व्यवस्थाएं सम्भाली। संचालन जगदीश सिंह ने और अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की।