मांगलियावास में अवैध गैस रिफिलिंग, प्रवर्तन दल ने दबोचा

अजमेर। जिला रसद अधिकारी द्वितीय नीरज जैन के निर्देशानुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस थाना मांगलियावास से अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम मांगलियावास तहसील पीसांगन में न्यू चौधरी होटल के पास दबिश दी गई। टीम द्वारा मौके पर कन्टेनर की आड में पिकअप में 60 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर तथा एक घरेलू गैस सिलेण्डर, गैस रिफिलंग में प्रयुक्त होने वाली पाईप, इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा अन्य उपकरण पाए गए।

उन्होंने बताया कि जब्तशुदा गैस सिलेण्डरों में 878.1 किलोग्राम एलपीजी गैस भण्डारित पाई गई। गैस सिलेण्डर मय गैस एवं उपकरण सुरक्षा की दृष्टि से जेठाना इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी के प्रतिनिधि को सपुर्दुगी की गई तथा पिकअप थाना अधिकारी मांगलियावास थाना को सपुर्दुगी की गई। यह कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 तथा एलपीजी प्रदाय एवं वितरण का विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। मौके पर प्रवर्तन दल द्वारा फर्द मौका रिपोर्ट तैयार की गई। इसे विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आमजन से अपील करता है कि वे घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण या व्यावसायिक उपयोग न करें। यह कानूनन दंडनीय होने के साथ जनसुरक्षा के लिए भी घातक हो सकता है। पुलिस एवं रसद विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन, प्रवर्तन अधिकारी सुनिता शर्मा एवं प्रवर्तन निरीक्षक राहुल वेदवाल उपस्थित रहे।