भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में आयकर विभाग के दल ने बुधवार को दो प्रमुख लोहा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। देर शाम तक दल विभिन्न ठिकानों पर जांच कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि नंदलाल नारानीवाल के जंभेश्वर नगर स्थित आवास और कारखाने पर आयकर विभाग के दल ने छापा मारा। यहां तलाशी अभियान जारी है।
इसी तरह, लोहे के बड़े व्यापारी शंकर जाट के रत्नाकर सरिया ब्रांड से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। विभाग के दल जाटों का खेड़ा स्थित आवास, गांधीनगर स्थित रत्नाकर कार्यालय, आजाद नगर में किसान वाटिका और जिंदल रोड पर स्थित फैक्ट्री में जांच में जुटे हैं।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य लोहा कारोबारियों में हड़कंप मचा है। कुछ व्यापारियों ने एहतियातन अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही शहर में लोहा व्यापारियों के यहां वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विभाग ने भी कार्रवाई की थी।



