हिंसा प्रभावित सूडान में भारतीय नागरिक अल्बर्ट ऑगस्टाइन की मौत

नई दिल्ली/खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच संघर्ष के दौरान एक भारतीय नागरिक की गोली लगने से मौत हो गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय दूतावास परिवार को सहायता देने के लिए सभी प्रयास कर रहा है।

इस बीच सूडान में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर यह बताया कि सूडान में एक दल समूह की कंपनी में काम करने वाले एक भारतीय नागरिक अल्बर्ट ऑगस्टाइन की गोलीबारी में मौत हो गई। कल सेना की गालीबारी की चपेट में आने वाले अल्बर्ट ने बाद में दम तोड़ दिया। दूतावास आगे की व्यवस्था करने के लिए परिवार और चिकित्सा अधिकारियों के संपर्क में है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि सूडान की स्थिति बहुत चिंताजनक है और भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि खार्तूम में एक भारतीय नागरिक की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। दूतावास परिवार को पूरी सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जयशंकर ने कहा कि खार्तूम में स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। हम वहां की हर गतिविधि की निगरानी करना जारी रखेंगे।

शनिवार को भारतीय दूतावास ने सूडान में रहने वाले सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और बाहर उद्यम न करने के लिए कहा था। इसने भारतीयों से अपनी यात्रा स्थगित करने के लिए सूडान की यात्रा करने की योजना बनाने का भी आग्रह किया।गौरतलब है कि देश के सैन्य नेतृत्व के भीतर एक शातिर सत्ता संघर्ष के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में लड़ाई सूडान की राजधानी खार्तूम और देश में कहीं और भी भड़क उठी है।