यरूशलम। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) को तत्काल और शक्तिशाली हमले करने के आदेश दिए हैं। यह कदम हमास के कथित द्वारा संघर्षविराम समझौते के लगातार उल्लंघन के बाद उठाया गया है।
नेतन्याहू ने यह निर्देश उस समय दिए जब हमास ने उन बंधकों के अवशेषों को वापस सौंपने का नाटक किया, जिनका शव आईडीएफ को दो वर्ष पहले ही मिल चुका था। इसके अलावा, हमास के लड़ाके रफ़ा क्षेत्र में इज़राइली सैनिकों पर हमले जारी रखे हुए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा में हमास द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ढांचों पर तब जवाबी कार्रवाई की, जब आतंकवादी संगठन के सदस्यों ने एंटी-टैंक हथियारों और असॉल्ट राइफलों से सैनिकों पर हमला किया।



