
सबगुरु न्यूज- आबूरोड। ग्राम पंचायत चंडेला की तेलपुर फली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी एडवोकेट अमित जैन एवं परिवार ने अध्यापक सत्येंद्र सिंह राठौड के आग्रह एवं प्रेरणा से विद्यालय में अध्ययनरत 171 विद्यार्थियों और 3 कुक कम हेल्पर को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जैकेट वितरित की गई l
विद्यालय के मीडिया प्रभारी अध्यापक सत्येंद्र सिँह राठौड ने बताया कि विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी अध्ययनरत हैँ l विद्यालय का नामांकन 171 है। तीन महिलाएं कुक कम हेल्पर के रुप में मासिक मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रही है। इनके पास सर्दी से बचने के वस्त्रों का अभाव था । इस सम्बन्ध में विद्यालय के अध्यापक सत्येंद्र सिँह राठौड ने समाजसेवी एडवोकेट अमित जैन से मुलाक़ात कर मदद करने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने 171 विद्यार्थियों और तीन कुक कम हेल्पर को विद्यालय में सर्दी से बचाव के लिए गर्म जैकेट वितरित कर राहत पहुंचाने का कार्य किया l इस अवसर पर समाजसेवी एवं दानदाता एडवोकेट अमित जैन के साथ उनकी माता मंजू जैन , पुत्री दिव्यांँशी जैन, पुत्र राहुल जैन, राहुल शर्मा, नरेन्द्र सिँह कच्छावा, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ (कांग्रेस ) के जिलाध्यक्ष लखमाराम गरासिया, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीताराम, अमृतलाल, प्रधानाध्यापक, सत्येंद्र सिँह राठौड, अध्यापक, आदित्य पटेल, अध्यापिका रश्मि, प्रशिक्षु किशन लाल, सीता देवी, सकली देवी, अजमी देवी, सावली देवी, पप्पू राम, निम्बाराम, रावताराम, अर्जुनराम, लालाराम सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे l


