जगदीप धनखड़ का इस्तीफा चौकाने वाली घटना : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा दे देने को चौकाने वाली घटना बताते हुए कहा है कि उनका इस्तीफा क्यों हुआ, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को मालूम होगा कि किन कारणों से इस्तीफा हुआ है।

गहलोत ने मंगलवार को यहां धनखड़ के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है, इसमें कोई दो राय नहीं है। आजादी के बाद में उपराष्ट्रपति के पद से कभी कोई इस्तीफा नहीं हुआ है और यह पहली बार इस्तीफा हुआ है।

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देने की बात कही जा रही है लेकिन आम लोगों को और किसी को भी इसमें सच्चाई नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जा रहे हैं और अचानक उपराष्ट्रपति का इस्तीफा होता है, तो इससे देश और दुनिया में चर्चा बन गई।

उन्होंने कहा कि अचानक शाम को इस्तीफा हुआ हैं और यह चौकाने वाली घटना हैं, सच्चाई क्या हैं आने वाले समय में मालूम पडेगा कि क्या इनका कोई बहुत बड़ा प्लान है राजनीतिक तौर से घटनाचक्र चलाने का, ये तमाम बातें हैं अभी तो बाहर आई नहीं हैं।

गहलोत ने कहा कि मैंने पूर्व में जोधपुर में कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति दोनों राजस्थान से हैं और दोनों ही दबाव मे काम कर रहे हैं। मुझे लग रहा था, पता नहीं क्यों लग रहा था कि दोनों दबाव में काम कर रहे हैं और वह सच्चाई सामने आइ गई। क्योंकि दबाव में काम करने वाला आदमी ही इस तरह इस्तीफा दे सकता हैं, यह मेरा मानना है। हालांकि उपराष्ट्रपति ने खंडन किया हैं।

गहलोत ने कहा कि धनखड़ राजस्थान के रहने वाले थे, इसलिए राजस्थान को इससे बड़ा धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि वह किसानों की बात करते थे, चाहे वो संसद के अंदर हो चाहे वो बाहर, जब किसान आंदोलन हुआ, तब भी उन्होंने लगातार उनके पक्ष में आवाज उठाई और हाल में कृषि मंत्री को भी उन्होंने खरी-खरी सुनाई थी। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने गत दस जुलाई को ही कहा था कि वह वर्ष 2027 में रिटायर होंगे।

उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे से सबको को दुख हुआ है और कांग्रेस ने तो कहा है और प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि प्रयास करने चाहिए कि जगदीप धनखड़ अपना इस्तीफा वापस ले लें।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा किसी और वजह से : कांग्रेस