जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) आज एक ब्रांड बन चुका है, जो जयपुर के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
दिया कुमारी ने आज यहां होटल क्लार्क आमेर में आयोजित जेएलएफ के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि यह उत्सव पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेने आते हैं। यहां केवल पुस्तकों पर चर्चा ही नहीं होती, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान भी देखने को मिलता है। फेस्टिवल के दौरान शाम के समय शहर के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।
इस दौरान उन्होंने आर्मी परेड की सराहना करते हुए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि सेना का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसे जनता ने सराहा। उन्होंने कहा कि वह एक सैनिक की बेटी होने के नाते यह दृश्य उनके लिए बेहद गर्व का क्षण था।



