टोंक में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का स्टोर कीपर रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को टोंक जिले के कार्यालय सहायक अभियन्ता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीपलु में स्टोर कीपर को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की टोंक चौकी में शिकायत की कि उसके खेत पर नया विद्युत कनेक्शन स्वीकृत हुआ था। 10 नवम्बर को डीपी के भी आदेश जारी हो चुके थे। सहायक अभियन्ता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीपलु में स्टोर कीपर दीपक सिंह डीपी देने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की टोंक इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाकर दीपक सिंह को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दीपक ने रिश्वत की राशि एक टेबल पर रखवाकर एक मजदूर को देकर उसे भगवा दिया, लेकिन के दल ने उक्त राशि कार्यालय के बाहर एक गड्डे से बरामद कर ली।