जैतारण : लॉकअप में युवक ने की सुसाइड, थाना का स्टाफ लाइन हाजिर

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर जिले में जैतारण थाना के लॉकअप में फांसी का फंदा बनाकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में थाना के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतारण थाने में एक युवक को युवती के अपहरण करने के आरोप में हिरासत में लेकर लॉकअप में रखा गया था, जहां उसने अर्द्धरात्रि के बाद कंबल को काट कर फांसी का फंदा जाली के सहारे लगाया और उस पर झूल कर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना शुक्रवार तड़के 3.15 की बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह चौधरी ने थाने के लॉकअप में घटित इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया। मृतक के परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी। परिजनों ने मृतक को उकसाने का आरोप लगाया था। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुये पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया। उल्लेखनीय है कि चांवडिया कला गांव निवासी राकेश सीरवी (30) को एक युवती को अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार किया था।