जल जीवन मिशन घोटाला : गहलोत ने CBI जांच की मांग नहीं मानी : किरोड़ीलाल मीणा

जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोडी़ लाल मीणा ने कहा है कि प्रदेश में जल जीवन मिशन में घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बाद अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग नहीं मानी थी।

डा मीणा ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन में हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें हाथ बंटाने की बजाय 900 करोड़ का घोटाला किया। ईडी-एसीबी के बाद अब सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

उन्होंने कहा कि मैंने पूर्ववर्ती सरकार से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी लेकिन गहलोत ने इसे नहीं माना, क्योंकि उनके संरक्षण में ही घोटाला हुआ। एफआईआर दर्ज कराने के लिए मैंने अशोक नगर थाने पर धरना भी दिया, जहां से मुझे गत 22 जून को जबरन हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि अब सीबीआई जांच करेगी और जल जीवन मिशन में करोड़ों के घोटाले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे वो कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों नहीं हो। मोदीजी के हर कंठ की प्यास बुझाने के पवित्र कार्य में घपला कर कांग्रेस ने पाप किया है, जिसकी सजा उसे भुगतनी ही होगी।