जवाई बांध : उपयोक्ता संगम संख्या 5 के अध्यक्ष पद पर शैतानसिंह गौगरा निविर्रोध निर्वाचित

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती गोगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागंण में बुधवार को जवाई कमांड क्षेत्र के जवाई नहर वरद सिंचाई परियोजना के जल उपयोक्ता संगम 5 के अध्यक्ष के लिए शैतानसिंह पुत्र सरदारसिंह गोगरा निविर्रोध निर्वाचित हो गए है।

शैतानसिंह के पक्ष में भंवरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह एवं जब्बरसिंह पुत्र नारायणसिंह ने अपने आवेदन वापस खींचने के कारण जल संसाधन विभाग की चुनाव टीम ने उन्हे निविर्रोध निर्वाचित किया है। उनकों विजयी का प्रमाण पत्र सौपकर शपथ दिलवाई है। शैतानसिंह के अध्यक्ष पद के विजयी होने पर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

जवाई बांध के कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता अधिनियमए 2000 एवं नियम 2002 के तहत जवाई वृहद सिंचाई परियोजना तहसील सुमेरपुर के अन्तर्गत जल उपयोक्ता संगम संख्या 05 की प्रबंध समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते है। इस मौके पर संघ अध्यक्ष नरपत सिंह मदेरणा, सांडेराव भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरधारी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये सदस्य हुए निविरोध निर्वाचित

एक से ईश्वरसिंह पुत्र किशोरसिंह, दो से भीमसिंह पुत्र पीरसिंह, तीन से रावताराम पुत्र पकाराम,चार से गुणेशसिंह पुत्र नाथूसिंह, पांच से रमेशकुमार व नाथूराम, छह से नाथूसिंह पुत्र वीरसिंह, सात से मंगलसिंह पुत्र करणसिंह, आठ से श्रीमती पारसकंवर पत्नी जब्बरसिंह, नौ से गिरधारीसिंह पुत्र अचलसिंह एवं दस से मांगीलाल पुत्र दानाराम निविर्रोध निर्वाचित हुए है।