शिव मंदिर नोटिस मामले में जेडीए प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार पूनियां निलंबित

जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा यहां एक शिव मंदिर को नोटिस दिये जाने के मामले को गंभीरता से लिया हैं और इस मामले में जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार पूनियां को निलंबित कर दिया गया हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में जेडीए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित पूनियां को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में पूनियां को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा इनका मुख्यालय कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) जयपुर रहेगा।

यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में आने के बाद यह कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि हाल में जयपुर के वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पर सड़क के चौड़ी करने के अभियान के दौरान जेडीए ने प्राचीन शिव मंदिर को अवैध कब्जा मानते हुए शिव मंदिर के नाम नोटिस चस्पा कर दिया गया और सात दिन में जवाब मांगा गया था।