ऊधमपुर के मोगा में पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं का जवान शहीद

झुंझुनूं। पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर के मोगा में हुए हवाई हमले में राजस्थान में झुंझुनूं के वायुसेना के जवान सुरेंद्र कुमार शहीद हाे गए।

कलेक्टर राम अवतार मीणा ने शनिवार को बताया कि सुरेंद्र कुमार 39 विंग ऊधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे। उनके शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से उनके जीजा जयप्रकाश को फोन पर दी गई थी।

जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के थे। परिवार के अनुसार वह 14 वर्ष से वायुसेना की मेडिकल विंग में थे। वह करीब एक महीने पहले ही छुट्टियों के बाद उधमपुर लौटे थे। पन्द्रह अप्रैल को ही अपने परिवार को साथ लेकर ड्यूटी पर पहुंचे थे।

गांव में उन्होंने नया मकान बनवाया था, जिसका गृह प्रवेश हाल ही में हुआ था। शहीद सुरेन्द्र सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए।

ट्रॉले की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रॉले की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घरडू गांव की सुशीला (38) स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। घरडू चौराहे पर अचानक एक तेज रफ्तार ट्रॉला स्कूटी को चपेट में लेते हुए एक पेड़ से टकरा गया। जिससे सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्राॅला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल के शवगृह पहुंचाया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

किशोरी से रेप करने के दोषी को 20 वर्ष का कारावास

झुंझुनूं के यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधनियम मामलो के न्यायालय ने एक किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी को शुक्रवार को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश इसरार खोखर ने रविंद्र सिंह को किशोरी से दुष्कर्म करने का दोषी करार देते हुए उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया, जिसे अदा नहीं करने पर उसे दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। चिड़ावा थाना क्षेत्र में 18 जनवरी 2022 को रविंद्र सिंह किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया और उससे दुष्कर्म किया।