कार में जिंदा जलने से प्रेगनेंट महिला की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

जींद। हरियाणा में जींद के सिवाहा गांव के निकट शुक्रवार को अलसुबह एक गर्भवती महिला की कार में जीवित जलने से मौत हो गई, महिला के पति ने इसे हादसा करार दिया है जबकि मायके वालों ने आरोप लगाया है कि हत्या को हादसे का रूप दिया गया है।

सीमा (30) के पिता सज्जन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सीमा की नेशनल हाईवे 152डी पर गांव के निकट ही कार में जलने से मौत हो गई है, जबकि पति जितेंद्र सुरक्षित बच निकला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर योजनाबदद्ध तरीके से उसकी पुत्री को कार में जलाकर मार डाला है और फिर हत्या को हादसे का रूप दिया है। सीमा का विवाह जितेंद्र से 2012 में हुआ था और एक पुत्र दीक्षित (7) है। इस समय वह छह महीने के गर्भ से थी।

गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र के अनुसार वह सीमा के साथ बालाजी राजस्थान से दर्शन कर कार में घर लौट रहा था। आज अलसुबह गांव के निकट ही आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। उसने सीमा को कार से निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह ऐसा नहीं कर पाया और खुद किसी तरह निकलकर बाल-बाल बचा।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता सज्जन की शिकायत पर मृतका के पति जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रेमी के जाल में फंस कर पत्नी ने कराई थी बोकारो में पति की हत्या