प्रतापगढ़ में कनिष्ठ अभियंता एक लाख 30 हजार रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रतापगढ जिले के अरनोद ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता अशुतोष सुथार को मंगलवार को एक लाख 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया परिवादी ने विद्यालय में लेबोरेट्री का निर्माण कराया था जिसका 82 लाख रूपए का बिल था। आरोपी कनिष्ठ अभियंता यह बिल पास करने की एवज में एक लाख 80 हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। इस मामले में 50 हजार रूपए आरोपी कनिष्ठ अभियंता शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से वसूल कर चुका।

शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज को ब्यूरो टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुये आरोपी आशुतोष सुथार को परिवादी से एक लाख 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मोस्ट वांटेड 50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट

राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह माह से फरार राज्य के मोस्ट वांटेड बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा पहलवान को गिरफ्तार किया।
आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) भरतपुर रेंज द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में भेजी गई टीमों द्वारा अपनी पहचान छुपाते हुए कुख्यात इनामी बदमाशों के संबंध में आ सूचना संकलित की जा रही है।

इसी क्रम में कुख्यात गैंगस्टर शेर सिंह (33) के बारे में मुखबिर से मथुरा से दिल्ली जाने के बारे में पुख्ता सूचना मिली। इस सूचना पर भरतपुर गई एजीटीएफ की उक्त टीम व एसएचओ अटलबन्ध की टीम पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन मथुरा पहुंची। तलाश के दौरान मुंह पर कपड़ा लपेटे एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। जिस घेर कर पकड़ा गया।