अजमेर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कमल वर्मा को शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर का अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने बताया कि भविष्य में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों, वक्तव्यों, प्रेस विज्ञप्तियों एवं मीडिया से संबंधित आधिकारिक सूचनाएं केवल कमल वर्मा के माध्यम से ही जारी की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन की अधिकृत राय और पक्ष मीडिया तक पहुंचाने का दायित्व प्रवक्ता के रूप में कमल वर्मा के पास रहेगा।
डॉ. जयपाल ने कहा कि कमल वर्मा संगठन के सक्रिय, अनुभवी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हैं, जिन्हें मीडिया और संगठनात्मक कार्यों का अच्छा अनुभव है। उनके प्रवक्ता बनाए जाने से पार्टी की नीतियों, विचारधारा और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने में मजबूती मिलेगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कमल वर्मा पूरी जिम्मेदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा संगठन की आवाज को मजबूती से मीडिया एवं समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।



