राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का मुहूर्त काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री ने निकाला

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस विशेष आयोजन में देश-विदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। राम मंदिर के ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त काशी के प्रकांड पंडित पद्मश्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 25 नवंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी (विवाह पंचमी) को मात्र 30 मिनट का विशेष मुहूर्त निकाला गया है। अमृत काल, अभिजित मुहूर्त और विजय मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए यह शुभ लग्न निर्धारित किया गया है। ध्वजारोहण के लिए अनुष्ठान 19 नवंबर से ही शुरू हो जाएंगे। इस समारोह में काशी के कई विद्वान शामिल होंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी 2024) तथा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का शुभ मुहूर्त भी आचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाला था। उनके निर्देशन में ही दोनों महत्त्वपूर्ण अनुष्ठान वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी के 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से नामांकन के प्रस्तावकों में भी पंडित गणेश्वर शास्त्री शामिल थे।